तमाम उम्र तेरा इन्तिजार कर कर लेंगे,
मगर यह रंज रहेगा कि जिन्दगी कम है।
-शाहिद सिद्दकी
*****
ता फिर न इन्तिजार में नींद आये उम्र भर,
आने का अहद कर गये, आये जो ख्वाब में।
-मिर्जा 'गालिब'
1.अहद –(i) प्रतिज्ञा, इकरार, वचन, कौल
(ii) युग, काल, जमाना (iii) समय, वक्त 2. ख्वाब -
स्वप्न, सपना
*****
तेरे आने की
उम्मीद कहाँ मगर,
कैसे कहूँ कि इन्तिजार नहीं।
*****
न जाने किस
लिये उम्मीदवार बैठा हूँ,
एक ऐसी राह पर, जो उनकी रहगुजर भी नहीं।
-फैज अहमद फैज
*****
<< Previous page - 1 - 2 - 3 - 4 - 5 - 6 - 7 - 8 Next >>