बाद रंजिश के
गले मिलता हुआ रूकता है जी,
है मुनासिब अब यही, कुछ तू बढ़े कुछ मैं बढूं
*****
मुझको नहीं
कुबूल दो आलम की वुसअतें,
किस्मत में कू-ए-यार -की दो गज
जमीं सही।
-जिगर मुरादाबादी
1. आलम- दुनिया, संसार 2. वुसअतें-
विशालताएँ
3. कू-ए-यार- प्रेमिका या दोस्त की गली
*****
मेरे दोस्तों की
दिलआजारियों में,
मेरी बेहतरी की कोई बात होगी।
-अब्दुल हमीद 'अदम'
1. दिलआजारी - कोई ऐसी बात कहना या
करना, जिससे किसी का दिल दुखे, सताना, कष्ट देना
*****
मेरे मालिक तू तो
मशहूर है अपनी सत्तारी में,
मैं भी यकता - ए - जमाना हूँ गुनहगारी में।
मैं जो चाहूँ तो गुनाहों से आज कर लूँ तौबा,
दाग लग जायेगा मालिक तेरी गफ्फारी में।
1.सत्तारी -
दोष छिपाना या उस पर पर्दा डालना 2. यकता-ए–जमाना -
जमाने में अकेला 3.तौबा -
किसी बुरे काम से बाज रहने की दृढ़ प्रतिज्ञा 4. गफ्फारी -
पापोंको छिपाने का कर्म, मोक्षदान, बख्शिश, ईश्वरत्व, खुदाई
*****
< Previous page - 1 - 2 - 3 - 4 - 5 - 6 - 7 - 8 - 9 - 10 Next >>