बेगाने जो शुरू
से हैं उनका जिक्र क्या,
अपने भी गैर हो गये, इसका मलाल है।
-अम्न लखनवी
*****
मिट गया जब मिटने
वाला, फिर सलाम आया तो क्या,
दिल की बर्बादी के बाद उनका पयाम आया तो क्या?
-'दिल' शाहजहाँपुरी
1. अपराध, जुर्म 2.पयाम -
संदेशा, समाचार, खबर
*****
मुझको तो होश
नहीं, तुमको खबर हो शायद,
लोग कहते हैं कि तुमने मुझे बर्बाद किया।
-'जोश' मलीहाबादी
*****
मुझे जख्म ही मिले हैं मैं
जहाँ-जहाँ गया हूँ,
कभी दुश्मनी के बदले कभी दोस्ती के बदले।
*****
<< Previous page - 1-2-3-4-5-6-7-8-9-10-11-12-13-14-15-16-17-18-19-20-21-22-23-24-25-26-27-28-29-30-31-32-33-34-35-36-37-38-39-40-41-42-43-44-45 Next >>